बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन हो गया है. वाजिद खान भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे और उन्हें सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक देने के लिए खासकर जाना जाता था. वे किडनी की बीमारी और कोरोना से जूझ रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर के चलते हुई. वाजिद के जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. तमाम स्टार्स उनके दुनिया छोड़ने पर दुख जता रहे हैं.
स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, राहत फतेह अली खान, वरुण धवन, शंकर महादेवन, सोनू निगम संग अन्य ने वाजिद के जाने पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शोक जताया है. वाजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी. वे अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर म्यूजिक कंपोज किया करते थे.