मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सतना में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में जिले के 1134 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाएंगे, जिससे किसान समृद्ध बनेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योजना के पहले चरण में 21 लाख किसानों की ऋण माफी का वचन पूरा किया है। अब किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिये काम किया जा रहा है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। इसलिये सरकार कृषि के क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिये कृत-संकल्पित है।
मुख्यमंत्री द्वारा सतना में 129.51 करोड़ के 62 कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण